सभी खबरें
MP : राज्य सरकार ने किया इस IPS अधिकारी का तबादला, मिली नई पदस्थापना, आदेश जारी
भोपाल : बीते लंबे समय से मध्यप्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों के साथ साथ उनके नए पदस्थापना का सिलसिला लगातार बना हुआ है। आए दिन राज्य सरकार किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को यहां से वहां कर उनको नया पदस्थान दे रही है।
इसी सिलसिले में एक बार फिर गृह विभाग ने सिंगल आदेश जारी करते हुए एक IPS अधिकारी का तबादला (IPS Transfer) किया है। साथ ही IPS अधिकारी के नए पदस्थापना के आदेश जारी किया है।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब IPS अधिकारी का तबादला किया गया हो, पिछले लंबे समय से IPS-IAS अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा है।