सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक ने एसडीओपी को फोन पर चमकाया… जमकर हुई तू-तू मैं-मैं….!

मध्यप्रदेश – कांग्रेस से बगावत करने और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की एसडीओपी राकेश व्यास के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। बताया जा रहा है कि उन्होंने एसडीओपी को फोन लगाया और जमकर चमकाने लगे। जिसके बाद विवाद हो गया। 

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि गांव में  लोग बिना कागज बाइक चला रहे दो युवकों को एसडीओपी ने थाने में बिठा लिया था। जिसके बाद एक युवक ने पूर्व विधायक के पुत्र को फ़ोन लगाया, जो थाने पहुंच गया और एसडीओपी को दोनों लड़कों को तुरंत छोड़ने के लिए कहने लगा। इसी दौरान मामले की जानकारी पूर्व विधायक तक पंहुच गई। 

वहीं, पूर्व विधायक ने एसडीओपी को फोन लगाकर चमकाना शुरू कर दिया। वाद-विवाद करीब 5 मिनट तक चलता रहा। हालांकि इस दौरान एसडीओपी में पूर्व विधायक की एक न सुनी। 

Exit mobile version