MP : 9 राज्यों की राजधानियों की तुलना में भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल, वसूला जा रहा है सबसे ज़्यादा टैक्स

 मध्यप्रदेश /भोपाल :देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं। एक तरफ जहां कोरोना के कारण आम जनता की कमर पहले से ही टूट गई है तो वहीं दूसरी तरफ लगातर बढ़ रहे पेट्रोल-डिज़ल के दामों ने आम आदमी को पूरी तरफ से तोड़ दिया हैं। 
बता दे कि सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में बिक रहा हैं। 

दरसल, मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 31.55 रुपए प्रति लीटर वैट लिया जाता है जो देश में सबसे ज्यादा है ,देश के 9 राज्यों की राजधानियों की तुलना में भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा हैं। यहाँ 30 जुलाई को पेट्रोल के दाम 110 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर हैं। वजह है, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स (वैट व एडिशनल चार्ज) लिया जा रहा है। 

मध्यप्रदेश में 33% टैक्स लगाया जाता हैं। उसके बाद निश्चित सेस लगाया जाता हैं। पेट्रोल पर यह 4.75 रुपए एडिशनल डयूटी और 1% सेस लगता है। इसी तरह डीजल पर 23% टैक्स के बाद 3 रुपए प्रति लीटर एडिशनल डयूटी और 1% सेस लगाया जाता है।

अगर बढ़ोतरी पर नजर डालें, तो जुलाई में पेट्रोल में 9 बार बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं, डीजल के रेट में 5 बार बढ़ोतरी और एक बार कटौती हुई हैं। वहीं, जून में पेट्रोल-डीजल के दामों में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी। पिछले महीनों की बढ़ोतरी से जुलाई में पेट्रोल 11.44 रुपए और डीजल 9.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ हैं। 

Exit mobile version