MP: हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने खुद पर बरसाए कोड़े, फिर लगाई झाड़ू

जबलपुर। मध्यप्रदेश में पटवारी अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से हड़ताल कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है, जिसके चलते जबलपुर में हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। शहर के मालवीय चौक में तमाम पटवारी इकट्ठे हुए और उन्होंने पहले तो झाड़ू लगाई और उसके बाद फिर खुद पर कोड़े भी बरसाए। हड़ताल पर बैठें पटवारियों का कहना है कि लंबे समय से सरकार हमसे बात जरूर कर रही है लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।
मांगों को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि मध्यप्रदेश में पटवारी हड़ताल को 22 दिन हो रहे हैं। प्रदेश के 19 हजार पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले 25 वर्षों से लंबित मांगें पूरी न होने के चलते प्रदेश भर के पटवारी सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसके चलते पटवारियों का आंदोलन जारी है। पटवारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा।