पन्ना : सरकार ने देश में एसिड अटैक जैसे मामलों पर कठोर कानून बनाए हैं। लेकिन फिर भी दबंगों को कानून का कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक युवती पर एसिड अटैक किया। बताया जा रहा है कि पन्ना जिले में एसिड अटैक की घटना का यह पहला मामला है, जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी लगी, लोग हैरान रह गए, क्योंकि इससे पहले एसिड अटैक की घटना नहीं हुई थी। लोग इस घटना की निंदा करते नजर आए।
क्या है पूरा मामला
पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बराहों में एक युवती पर कुछ दबंगों ने मिलकर एसिड फेंका है, जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई है और युवती को दिखना बंद हो गया है।
बताया जा रहा है की गांव के दबंगो द्वारा पहले तो युवती व उसके भाई को घर से जंगल उठा कर ले गए। वहां पर दबंगों ने युवती व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद युवती के बताए अनुसार दबंगों द्वारा युवती के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की गई। जिसका युवती व उसके भाई के द्वारा विरोध किया गया। लेकिन दबंगों ने भाई की जमकर पिटाई की और युवती के ऊपर एसिड डाल दिया। जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई।
पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द
मैं अपने भाई के साथ मंगलवार सुबह करीब 8 बजे घर पर थी। इसी दौरान पड़ोसी सुम्मी राजा और गोल्डी राजा आए। दोनों ने मुझसे कहा कुछ बात करना है, बाहर चलो। मैं भाई के साथ बाहर गई तो दोनों हमें अपने खेत ले गए। वहां उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर भाई और मेरे साथ मारपीट की। इसी दौरान सुम्मी ने मुझे पकड़कर जबरदस्ती मेरी आंखों में एसिड डाल दिया। इसके बाद गोल्डी ने मेरी दोनों आंखों को मसल दिया। मैं दर्द से तड़पती रही। मैं शोर मचाते हुए मदद के लिए खेत में ही इधर-उधर भागती रही। आरोपी मेरे भाई को अपने साथ पकड़कर ले गए। शोर सुनकर गांव के कुछ लोग मेरे पास आए और मुझे अस्पताल भिजवाकर पुलिस को सूचना दी।
जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
वहीं, गंभीर रूप से घायल युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इधर, इस घटना की जानकारी लगते ही ज़िले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और एसपी धर्मराज मीना अस्पताल पहुंचे और पीडि़ता से मिले, युवती से मिलकर बेहतर इलाज का भरोसा दिया एवं तुरंत 10 हजार की आर्थिक मदद कर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश हुए कहा कि युवती को चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय भिजवाकर इलाज करवाया जाए।
इसके अलावा कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और एसपी धर्मराज मीना के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।