MP : अब अगले साल ही खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा तेज़ी के साथ बढ़ता जा रहा हैं। जिसको देखते हुए प्रदेश में अभी सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, मार्च माह से ही प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं। बीच मे कोरोना संक्रमण कम होने के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा रहा था। पहले इस बात पर विचार किया जा रहा था कि 1 दिसंबर से स्कूलों को खोला जाए। लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यानी अब अगले साल ही स्कूल खुल पाएंगे।
वहीं, पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप डिजिटल मोड में कक्षाएं जारी रहेंगी। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए डाउट क्लियर करने के लिए स्कूल नियमित रूप से खुले रहेंगे। लेकिन इस दौरान स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए ताकि निर्देशों का पालन किया जा सके। विद्यार्थी माता पिता की सहमति से स्कूल जाएंगे। जबकि समय समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधिया जारी रहेंगी।