सभी खबरें
MP : अब इस विभाग में फेरबदल, किए गए 1 दर्जन से अधिक तबादलें, देखें सूची
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) और मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होंने वााले उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार बना हुआ हैं।
राज्य सरकार आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों (Official's) को यहां से वहां कर रहीं हैं। अब तक हज़ारों अधिकारियों को यहां से वहां किया जा चुका हैं।
इसी कड़ी में अब जेल विभाग (Jail Department) में तबादलें किए गए हैं। करीब 1 दर्जन से अधिक प्रहरियों के ट्रांसफर कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी गई हैं।
यहां देखे लिस्ट