ताज़ा खबरेंसभी खबरें

MP: अब नागपुर तक चलेगी इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन: विजयवर्यीग ने जताया केंद्रीय रेल मंत्री का आभार

भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से भोपाल के साथ अब नागपुर तक चलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने हाल ही में इंदौर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर भोपाल वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक चलाने का आग्रह किया था। जिसे केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वीकर किया है। हालांकि यह ट्रेन नागपुर तक कब से चलेगी, फिलहाल इसका शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है।

इसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि विगत दिनों इंदौर प्रवास पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मैंने इंदौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया है। रेलमंत्री ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कल से ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर से नागपुर तक जायेगी। रेलमंत्री का हार्दिक आभार और इंदौरवासियों को बधाई।

आपको बता दें 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore Vande Bharat Train) समेत पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलती है। जो सिर्फ उज्जैन में 5 मिनट के लिए रुकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button