- कांग्रेस बना रही विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी
- छत्तीसगढ़ या जयपुर में किए जा सकते हैं शिफ्ट
- स्पीकर के निर्णय के बाद परिस्थितियां सामने आ जाएँगी
भोपाल :- सीएम हाउस (CM House) में लगातार हलचल मची हुई है। कल ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अन्य कई विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दिया। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की हालत बेहद खराब है।
माना जा रहा है कि आज 12 बजे के आस पास ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए हैं।
वहीं कांग्रेस के आलाकमान यानि मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) सीएम हाउस में एक ख़ास बैठक करने वाले हैं। बैठक में शामिल होने के लिए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) भी सीएम हाउस पहुँच चुके हैं। कांग्रेस के सभी विधायक बैठक में शमिल होने पहुँच रहे हैं।
बैठक के बाद कांग्रेस भी भाजपा के भांति अपने विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी में है।
अभी दो जगहों का नाम लिया जा रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि कांग्रेस के विधायकों को पिंकसिटी जयपुर(Jaipur) या छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) शिफ्ट किया जा सकता है।
सभी की नज़र फ्लोर टेस्ट पर टिकी है।
आज संभवतः स्पीकर इस्तीफा को लेकर निर्णय ले सकते हैं। स्पीकर के इस्तीफे के बाद पूरा घटनाक्रम साफ़ हो जाएगा।