MP NEWS: कैलाश विजयवर्गीय का दावा, बोले – आकाश ने खुद ही नड्डा को पत्र लिखकर टिकट देने से मना किया
MP NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद दोनों की दल पूरी तरह से सक्रीय हो गए। जहां कांग्रेस फिर 2018 को दोहराने की रणनीति बना रही तो वहीं बीजेपी फिर सत्ता में वापिस होने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है ।इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि, उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वविवेक से चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है कि, इस विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिए जाने पर विचार न किया जाए।
आकाश विजयवर्गीय का टिकट इस कट सकता है
दरअसल, अटकलें हैं कि, इंदौर-3 सीट आकाश विजयवर्गीय का चुनावी टिकट इस बार कट सकता है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, हमारे देश के पीएम मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं। जैसे ही मुझे भाजपा ने चुनावी टिकट दिया, तो आकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख दिया कि, चूंकि मुझे टिकट दिया गया है,तो उनके टिकट पर विचार नहीं किया जाए।
मोदी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव – विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ये आकाश के हृदय की विशालता है कि, उसने मुझसे पूछे बिना ये पत्र लिखा। आकाश के समर्थकों द्वारा उन्हें मौजूदा विधानसभा चुनावों में इंदौर-3 से ही दोबारा टिकट देने की मांग पर कैलाश ने कहा कि, यह मांग बताती है कि, उनके बेटे इस क्षेत्र में ‘बहुत ज्यादा लोकप्रिय’हैं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, लोग मुझसे पूछते हैं कि, क्या वे आकाश को टिकट दिए जाने की मांग पीएम से करेंगे तो मेरा जवाब होता है कि, इसकी कोई जरूरत नहीं है।
फ्यूज बल्बों की लड़ी – विजयवर्गीय
शिवराज सिंह चौहान को चुनावी चेहरा घोषित नहीं करके दरकिनार कर दिया है? वाले सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान से मेरी पुरानी मित्रता है, लेकिन विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में रणनीति तय की गई है कि, हम बीजेपी संगठन के आधार पर पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एमपी कांग्रेस की पहली सूची के 144 उम्मीदवारों पर तंज कसते हुए कहा कि, फ्यूज बल्बों की लड़ी तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं जलती है।