ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें

MP: मंत्री सांरग ने राहुल प्रियंका को दी चुनौतीः कहा- बचपन से लेकर अब तक राखी का दिखा दे कोई एक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के जुबानी लगातार तेज होती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पूजा-पाठ को के इतर राखी को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने चैलेंज दिया है। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन के बहाने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने चुनावी हिंदू राहुल-प्रियंका को लेकर कहा कि राहुल-प्रियंका राखी का एक फोटो बता दे? बचपन से लेकर अब तक का कोई एक फोटो बता दे। प्रियंका का राहुल की कलाई पर राखी बांधते हुए फोटो? कहा कि हिंदू धर्म में जिसकी सगी बहन नहीं होती वह भी किसी को बहन बनाकर राखी बंधवाता है। दीपावली त्यौहार पर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका पूजा करते हुए एक फोटो बता दें।

सुंदरकांड पर बीजेपी का तंज
कांग्रेस के सुंदरकांड पर बीजेपी ने तंज कसा है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि- मंदिर मैंने बनवाया इसी को घमंड कहते हैं।सद्बुद्धि कांग्रेसियों को मिले यह हम प्रार्थना करते हैं। हम चाहते हैं हर व्यक्ति हनुमानजी की शरण में आए। सनातन धर्म का पालन करे यह प्रसन्नता की बात है, लेकिन कांग्रेस चुनाव के समय हिंदू बनने का प्रयास करती है। बाकी हिंदुओं का विरोध करती है। यह मंदिर मैंने बनवाया, यह मंदिर उन्होंने बनवाया, इसी को घमंड कहते हैं। कांग्रेस कितने भी पाठ, कितने भी अनुष्ठान कर ले, उसका कुछ नहीं होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button