अतिथि विद्वानों से मिले जीतू पटवारी कहा, कॉलेज से किसी को नहीं निकाला जाएगा, सरकार सबके साथ है
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों से मुलाकात की, और उनकी नियुक्ति की मांग को हरी झंडी दे दी। मंत्री पटवारी ने ये भी स्पष्ट किया कि, किसी भी अतिथि विद्वान को कॉलेज से निकाला नहीं जाएगा, सरकार सबके साथ हैं।
मंत्री जीतू पटवारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसरों के 1600 पद पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जब तक असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं होती इस पर अतिथि विद्वानों को नियुक्ति दी जाएगी।
वहीं, अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने बताया की अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री पटवारी से मुलाकात की हैं। डॉ देवराज सिंह ने बताया की मंत्री पटवारी ने 1600 पद और स्वीकृत करने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान डॉ देवराज सिंह ने मानदेय नहीं मिलने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि बीते आठ महीने से मानदेय नहीं मिला था, जिसके मिलने का वो इंतजार कर रहे थे।
डॉ देवराज सिंह ने बताया की विभाग ने मानदेय तो जारी कर दिया, लेकिन ये तीन महीने का ही हैं। उन्होंने कहा कि आठ महीने से मानदेय न मिलने से सभी अतिथि विद्वान कर्ज में डूब चुके हैं। सरकार को अतिथि विद्वानों के हाल पर तरस भी खाना चाहिए। डॉ देवराज सिंह ने कहा की तीन महीने के मानदेय से हम क्या क्या करेंगे। सरकार को जल्द पूरा मानदेय देना चाहिए, क्योंकि फिलहाल तो नौकरी का भी सहारा नहीं हैं।