MP: चुनाव से पहले भाजपा का दामन छोड़ रहे नेता: अब पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक के बाद एक कई झटकी लग रहे हैं। एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं। कृपा तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों को इस जानकारी भेजे।
नर्मदापुरम में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर गिरजा शर्मा ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाने का इरादा फिलहाल नहीं है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी नहीं जा रहे है, लेकिन बाहर से कांग्रेस का समर्थन करेंगे। कांग्रेस में अगर हमारे नाम पर सहमति नहीं बनेगी तो फिर हम वहां भी नहीं जाएंगे। कांग्रेस भी किसी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि बिना एकजुटता के उनकी राह भी आसान नहीं होगी। अन्य दूसरे राजनीति दलों में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि गिरजा शंकर होशंगाबाद से 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे हैं।