तीन माह का खाद्यान्न मिलेगा एक साथ, दिए गए ये निर्देश

कटनी/ढीमरखेड़ा से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में आज खाद्य निरीक्षक पी के मिश्रा द्वारा ढीमरखेड़ा जनपद सभागार में सेल्समैनो की खाद्यान्न संबंधी मीटिंग ली। जिस पर खाद्य निरीक्षक द्वारा सेल्समैनो को 3 माह का राशन एक साथ वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि आगामी गेहूं खरीदी को देखते हुए वेयरहाउस एवं ओपन कैब में भंडारण की व्यवस्था हेतु कटनी कलेक्टर के निर्देशन पर हर उपभोक्ता को एक साथ तीन माह का राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आगामी खरीदी में भंडारण केंद्र में उपार्जन किए हुए अनाज को भंडारित किया जा सके। जिसके लिए मार्च-अप्रैल एवं मई माह का राशन एक साथ वितरण करने के लिए मशीनों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Exit mobile version