कमलनाथ सरकार की "अग्निपरिक्षा" आज! दोनों पार्टियों ने जारी किया व्हिप

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के लिए आज बेहद खास दिन होने वाला हैं। आज कमलनाथ सरकार को फ्लोर पर बहुमत साबित करनी हैं। बता दे कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम फैसला देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ही फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। फ्लोर टेस्ट को शुक्रवार शाम पांच बजे से पहले पूरा करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सदन में विधायक हाथ उठाकर वोटिंग करेंगे, साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। 

वहीं, फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों ही पार्टियों ने एक बार फिर अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया हैं। 

बता दे कि कांग्रेस की ओर से विधायक दल के मुख्य सचेतक और मंत्री गोविंद सिंह ने ये व्हिप जारी किया हैं। विधायकों को 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि विधायक बहुमत के प्रस्ताव पर वोट करें। इधर, बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए 20 मार्च को अनिवार्य तौर पर सदन में रहने के लिए कहा हैं। इस दौरान इन विधायकों को विश्वास मत के विरोध में वोट करने के लिए कहा गया हैं।

Exit mobile version