कांग्रेस के "कमल" पर छाए संकट के बादल, विधायक के इस्तीफे से बाद गड़बड़ाया आंकड़ों का गणित…!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रहे राजनैतिक सियासी घमासान और कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत में एक नया मोड़ आ गया हैं। विधायक हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में आंकड़ों का गणित गड़बड़ाना शुरू हो गया हैं। 

विधानसभा में गड़बड़ाया गणित

गौरतलब है कि डंग के दो पत्र सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें से एक मुख्यमंत्री कमलनाथ को तो दूसरा विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर दिखाया गया हैं। अब तक इस इस्तीफे की किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया में आए इस इस्तीफे ने एकाएक मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया हैं। 
 

Exit mobile version