MP: कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय पर बोला जुबानी हमला: कही ये बड़ी बात…
बालाघाट। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच बालाघाट में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आपने जिंदगी में जितने भी पाप किए हैं। आप खानदान सहित अयोध्या राममंदिर पहुंच कर दंडवत हो जाना। आपके सारे पाप धुल जाएंगे। दरअसल, आज कैलाश विजयवर्गीय बालाघाट के दौरे पर थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व में कहीं मंदिर को तोड़ते देखा तो कहीं मंदिर को लूटते देखा हैं। कहीं भगवान राम के मंदिर पर मस्जिद बना ली गई थी। लेकिन हम बड़े भाग्यशाली लोग हैं कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। राममंदिर बनने जा रहा हैं। एक समय हम कहते थे राम लला आएंगें, मंदिर वहीं बनाएगें तो कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पूछते थे की तारीख नहीं बतायेगें? दिग्विजय सिंह हम आपको बता रहे हैं कि मंदिर बन रहा है। 2024 में जनवरी व फरवरी में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा भी कर देगें। दिग्विजय जी आपकी पार्टी सहित सबको हम निमंत्रण दे रहे हैं कि आपने जीवन में जितने भी पाप किए हैं, भगवान राम के मंदिर में आप परिवार और खानदान सहित पहुंच जाना और राम के सामने दंडवत हो जाना, आपके सारे पाप मिट जाएंगे।
बता दें कि बीजेपी ने राम मंदिर बनवाने का वादा किया था। कोर्ट में मामला अटकने पर कांग्रेस लगातार हमलावर थी। दिग्विजय सिंह ने भी कई बार राम मंदिर को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा था।