माँ नर्मदा जनजागृति संस्था मनावर के कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में शामिल हुए ,इंदौर सांसद शंकर लालवानी

माँ नर्मदा जनजागृति संस्था मनावर के कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में शामिल हुए ,इंदौर सांसद शंकर लालवानी

“शिक्षक ऐसी पीढ़ी तैयार करे जो हर परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम हो ' – सांसद शंकर लालवानी

“वर्तमान शिक्षा और मनोविज्ञान” विषय पर आनलाईन कार्यशाला संपन्न

मनीष आमले की रिपोर्ट :- 
शिक्षक मनोविज्ञान का सहारा लेकर ऐसी भावी पीढ़ी तैयार करे जो जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हो । उपरोक्त विचार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बतौर मुख्य अतिथि मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था मनावर द्वारा मंगलवार को आयोजित “वर्तमान शिक्षा और मनोविज्ञान” विषय पर आयोजित आॅनलाईन कार्यशाला में व्यक्त किए । कार्यक्रम की शुरुआत राजा पाठक ने सरस्वती वंदना से की । कार्यक्रम के अध्यक्ष  डॉ राम गुलाम राजदान , अधीक्षक, मानसिक चिकित्सालय इंदौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में एक शिक्षक को टेक्नालॉजी के साथ ही साथ मनोविज्ञान से भी परिपूर्ण होना चाहिए और कक्षा में हर विद्यार्थी पर ध्यान रख कर उनसे मानसिक रुप से जुड़ना चाहिए । कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो धीरज हसीजा , मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता इंदौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनोविज्ञान का सीधा संबंध मन से है और शाला में यदि शिक्षक बच्चों से मन से जुड़ जाता है तो वह अपनी बात अच्छी तरह से समझा सकता है । उन्होंने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से शिक्षण में मनोविज्ञान के प्रयोग के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को समझाया । कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 42 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे । स्वागत भाषण संस्था उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने और संचालन और संयोजन राम शर्मा 'परिंदा'ने किया । कार्यक्रम में तकनीकी सहायक रघुवीर सोलंकी और अंत में आभार दीपिका धीरज हसीजा ने व्यक्त किया । प्रश्नकाल में प्रतिभागी डॉ रजनी पांडे, डॉ जगदीश चौहान, हुकुमचंद अगलचा, तेजलाल पंवार,गोपाल कौशल अस्मिता निगम, प्रवीण आमले, सीमा मिश्र,ममता मिश्र सपना भोजने,  भावना गुप्ता,राकेश मुकाती, दिलीप कुशवाह पूनम आंनद (उतरप्रदेश) आदि ने सहभागिता की।

Exit mobile version