भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट –मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी हलचल तेज़ होती जा रहीं हैं। दोनों प्रमुख दलों के नेता जमकर सभाएं कर रहे हैं। इन ही सभाओं में नेताओं की जुबान भी फिसल रहीं हैं। और बिना सोचे समझे ये लोग एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
हालही में मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Minister Bisahulal Singh) ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह (Congress candidate Vishwanath Singh) की पत्नी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने विश्वनाथ की पत्नी के लिए रखैल शब्द का प्रयोग किया था। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को आइटम कह डाला। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ हैं।
इन सबके बीच आज प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने मंत्री बिसाहुलाल सिंह (Bisahulal Singh) के बयान पर माफी मांगी। साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का घेराव भी किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने भाजपा सरकार के मंत्री बिसाहुलाल सिंह जी (Bisahulal Singh) का बयान सुना नहीं हैं। लेकिन यदि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात कही है तो संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैं माफी मांगता हूँ। लेकिन क्या कमलनाथ (Kamalnath) अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे, या दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कमलनाथ के बयान के लिए माफी मांगेंगे?
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि मंत्री इमरती देवी जी (Minister Imarti Devi) के खिलाफ अपशब्द बोलने पर कमलनाथ जी ने खेद जताया है लेकिन माफी नहीं मांगी हैं। इससे साफ है कि अनुसूचित जाति की महिला के अपमान पर उन्हें दिल से अफसोस नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस (Congress) के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि कोई 15 महीनों के हिसाब ना मांग लें।
बता दे कि प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव (By Election) होने है, जिसके तहत 3 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 10 नवंबर को नतीजे आने हैं। लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत बुरी तरह से गरमाई हुई हैं। और बयानबाज़ी का दौर अपने चरम पर बना हुआ हैं।