सभी खबरें

क्यों सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय और उमा भारती को लगाया गले? जानिए चौंका देने वाला मामला

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजनीति में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जब एक दूसरे के कट्टर दुश्मन आपस में गले लगे। जी हां कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गी और उमा भारती का एक साथ मिलान हुआ। इस दौरान उमा भारती ने सिंधिया को गले लगाया और सिर पर हाथ फेर कर दुलार किया, तो वहीं सिंधिया ने भी उन्हें झुकार नमन किया। वहीं सिंधिया ने विजयवर्गी को देखकर खुशी जताई और फिर दोनों गले मिले। 

कहा हुआ ये मिलनसार 

मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन का हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कैलाश विजयवर्गी भोपाल से ग्वालियर आ रहे थे। जैसे ही स्टेशन शताब्दी एक्सप्रेस आकर रुकी, तो इन सभी का आमना सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की। यह देख ऐसा लगा कि शायद थोड़ी देर बाद यहां तनाव ने हो जाए। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सभी एक दूसरे से मिले। इस दौरान इन दिग्गजों के बीच बातचीत भी हुई। 

बता दे कि उमा भारती और सिंधिया का आमना सामना हुआ तो सिंधिया ने उमा भारती को झुककर नमन किया, तो वहीं उमा भारती ने सिंधिया को गले लगाया। वहीं, उमा के पीछे से कैलाश विजयवर्गी भी सिंधिया के सामने आए। सिंधिया की नजर विजयवर्गीय पर पड़ी तो सिंधिया मुस्कुराए और फिर कैलाश विजयवर्गीय से भी गले मिले। 

इतना ही नहीं उमा भारती के पैरों में तकलीफ देखकर व्हील चेयर मंगाई गई। सिंधिया ने उमा भारती को व्हील चेयर पर बैठाकर विदाई ली। ग्वालियर से ये मामला सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया हैं। प्रदेश के हर गलियारों में इसकी चर्चा ज़ोरो पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button