सभी खबरें

MP : नेता प्रतिपक्ष होंगे गोविंद सिंह? प्रदेश अध्यक्ष होंगे सज्जन सिंह वर्मा!, सामने आए ये बड़े बयान 

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास फिलहाल मप्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी हैं। हालांकि कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने के बारे में पहले भी पार्टी आलाकमान को बता चुके हैं। लेकिन इसी बीच कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की, जिसके बाद ये कयास लगाए गए की उन्हें कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा। 

वहीं, इन सबके बीच प्रदेश में अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पद के लिए नेताओं ने दावेदारी जताना शुरू कर दिया हैं। कमलनाथ के खास और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का इसको लेकर बड़ा बयान समाने आया हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वे अध्यक्ष पद की कसौटी पर खरे उतरते हैं, लेकिन वे इस रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि राजनीति के मापदंड और कसौटियां होती हैं और नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पदों के बारे में निर्णय भी पार्टी आलाकमान के स्तर पर होना है। हमारा लक्ष्य तो नाथ के नेतृत्व में 2023 में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनवाना हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पीढ़ी का नेता हूं, जो सेकेंड लाइन को आगे लाने में विश्वास रखता हूं। जिस पार्टी की सेकेंड लाइन कमजोर होती है, उस राजनीतिक दल को खुद को आगे लेकर जाने में बहुत परेशानी होती हैं। उन्होंने कहा कि इस समय सशक्त नेतृत्व मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास है। कमलनाथ चाहेंगे कि कार्यों का बंटवारा हो, कुछ और मैदानी लोग मिले वो बात हो सकती है। मेरा हाईकमान से अनुरोध है। इस कांग्रेस के कुनबे को संभाल रखने में सबसे महती भूमिका निभा रहा है तो वे है कमलनाथ। 

इतना ही नहीं अटकलें यह हैं कि नाथ इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ते हैं तो कांग्रेस के लिए नए नेता प्रतिपक्ष पद के लिए नाम देना होगा। नेता प्रतिपक्ष के लिए नेताओं में दौड़ में वरिष्ठ विधायक डाॅ. गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा, डाॅ. विजय लक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन और केपी सिंह के नाम की चर्चा हैं।  
हालांकि, नेता प्रतिपक्ष पद के लिए वरिष्ठ विधायक डाॅ. गोविंद सिंह का नाम दौड़ में सबसे आगे हैं। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कुछ पता नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button