ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: किसानों का ब्याज भरेगी सरकार, योजना के भरवाए जाएंगे आवेदन

प्रणय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर लाई हैं। आज से किसानों के ब्याज माफी के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ का शुभारंभ होने जा रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले से किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना कृषक ब्याज माफी योजना की शुरुआत करेंगे। राज्य सरकार प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कई किसानों ने कर्ज चुकाया नहीं तो वह डिफॉल्टर हो गए। ब्याज की गठरी उनके सिर पर चढ़ गई और सिर से ब्याज उतारना मुश्किल हो गया। सरकार ने किसानों के सिर से कर्ज के ब्याज की गठरी उतारने का फैसला किया है। आज से किसानों की ब्याज माफी का अभियान शुरू हो रहा है। धोखे के कारण जो किसान डिफाल्टर हुए हैं। उन किसानों के फॉर्म भरे जा रहे हैं और उनका ब्याज सरकार भरेगी। हम किसानों के साथ सदैव खड़े हैं।

कृषक ब्याज माफी योजना में डिफाल्टर किसानों का 2200 करोड़ से अधिक का ब्याज माफ किया जाएगा। इसके लिए आज से योजना के आवेदन भरवाए जाएंगे। किसानों को सहकारी समिति से बकाया मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद किसान फिर से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन किसानों को समिति से खाद और बीज नहीं मिल रहा था, उनको अब विशेष सुविधा के तहत समिति से खाद और बीज मिलने लगेगा।

मूलधन और ब्याज को मिलाकर जिन किसानों की राशि दो लाख रुपए तक है, ऐसे किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा। अल्पावधि फसल ऋण जो की 12 महीने में कर्ज लौटने वाले होंगे। दूसरा फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। इस प्रकार अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button