भोपाल से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) कोरोना(Corona) वायरस के नाम पर एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग(Health Department ) कई तरह की रियायतें लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटा है. वहीं निजी लैब (Private lab) और अस्पताल(Hospital ) में इस आपदा को अवसर मानकर पैसा कमाया जा रहा है .इस पर अब सरकार ने नकेल कसी है.
कोरोना टेस्ट के अब ये है रेट : –
1 : – आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच 1200 रुपए में होगी.और यदि मरीज सैंपल घर से देना चाहता है तो उसका 200 सौ रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा l
2 : – इसी प्राकर एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रुपए देना होंगे.और यदि सैंपल घर से दिया जा रहा है तो 200 सौ रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा l
3 : – इस निर्धारित शुल्क में सरकार ने सभी तरह के चार्ज को शामिल किया है. जैसे कि ट्रांसपोर्टेशन, पीपीई किट, केमिकल आदि.
मध्यप्रदेश में प्राइवेट लैब्स में कोरोना की जांच के लिए सरकार ने रेट तय कर दिए हैं. यदि कोई भी लैब या प्राइवेट हॉस्पिटल उससे ज़्यादा पैसा नहीं वसूल पाएगा. अगर वसूला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बीच राहत भरी खबर ये है कि पिछले 4 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मृत्यु दर कम हुई है
कोरोना संक्रमितों की दर में अब अच्छी खबर : –
स्वास्थ्य विभाग का कहना है की अब अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना संक्रमितों की दर में बीते 4 दिन में कमी आई है. कोरोना से रोजाना 30 से ज्यादा मौतों के मामले 22 दिन बाद कम हुए हैं.बीते 24 घंटों में प्रदेश में 20 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 8 सितंबर को 20 मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में 2041 नए संक्रमित मिले और 2545 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.