MP को केंद्र से मिली बड़ी सौगात: प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन बनेंगे विश्व-स्तरीय
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच प्रदेश को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। राज्य को रेल बजट 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। जिससे भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 80 स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएँ होंगी। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड़ रूपये से वर्ष 2023-24 का आवंटन 13607 करोड़ रूपये है, जो 21.5 गुना अधिक है। इस बजट आवंटन से मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं और अधो-संरचनात्मक कार्यों के साथ-साथ रेलवे के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी. मध्यप्रदेश में वर्तमान में 86 हजार 336 करोड़ रूपये की लागत के 40 रेल प्रोजेक्ट में 6,759 किलोमीटर के कार्य चल रहे है।
प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन होंगे विश्व-स्तरीय
अमृत भारत स्टेशन स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन विश्व-स्तरीय स्तर के बनेंगे। जिनमें अकोदिया, आमला, उज्जैनसमेत कई स्टेशन शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में राजधानी भोपाल में 100 करोड़ की लागत से रानी कमलापति स्टेशन का विकास किया जा चुका है। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के लिये 535 करोड़ रूपये का टेण्डर पारित हो चुका है। वहीं इंदौर के लिये 340 करोड़ और खण्डवा रेलवे स्टेशन के लिये 300 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का टेण्डर प्रक्रियाधीन है।