MP: खुशखबरी, 7 हजार से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन मंडल ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी भर्ती के लिए अभ्यर्थी 26 जून से आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि पुलिस में कांस्टेबल के कुल 7411 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जिसमें 2646 पद विशेष सशस्त्र बल के लिए ये केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए, विशेष सशस्त्र बल छोड़कर 4444 पद, कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेट) के लिए 371 पद हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू की जाएगी। 10 जुलाई तक आवेदन भर सकेंगे। वहीं 12 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी।
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दो चरण होंगे, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट। दोनों ही 100-100 नंबर के होंगे। दो घंटे की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट – कुल 100 मार्क्स का होगा। पुरुषों के लिए- गोला फेंक – 7.26 किग्रा और महिलाओं के लिए – गोला फेंक – 4 किग्रा। 800 मीटर की दौड़ के लिए एक अवसर और लंबी कूद और गोला फेंक के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। दौड़ के अंधिकतम अंक 40, लंबी कूद और गोला फेंक के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में कम से कम 30 फीसदी अंकलाने होंगे। 30 अंक लाने पर ही उनके मार्क्स लिखित परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे। वहीं कोरोना के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है।