जब मीडिया ने पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह से पूछा, कब बन रहे है आप नेता प्रतिपक्ष? दे डाला ये बड़ा बयान, अटकलों का दौर तेज़ 

भोपाल : लंबे समय से कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसी ओर को सौंपी जाने की अटकलेंं लगाई जा रही है, ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह का नाम तेजी से आगे चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के सवाल पर अलग ही जवाब दिया है। 

दरअसल, पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत और अन्य नेताओं के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सवाल जवाब के बीच पत्रकारों ने सवाल किया कि आप नेता प्रतिपक्ष कब बन रहे हो, इसके जवाब में डॉ गोविंद सिंह ने हँसते हुए कहा कि जब आप बना दो। गोविंद सिंह की बात को बीच में रोकते हुए रामनिवास रावत ने कहा कि ये वरिष्ठ नेतृत्व के हाथ में लेकिन इसमें एक नाम डॉ गोविंद सिंह का भी हो सकता हैं। 

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बीच नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा भी जमकर गर्माया हुआ है। एक तरफ विपक्ष सदन से सड़क तक ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की घेराबंदी कर रही है वही दूसरी तरफ सत्तापक्ष कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ किसी ओबीसी नेता को जिम्मेदारी देने का मुद्दा जोर शोर से उठाए हुए है।

बता दे कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ वर्तमान में दो बड़े पद “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष” और “नेता प्रतिपक्ष” की भूमिका निभा रहे हैं। बीते लंबे समय से इस बात की अटकलों ने ज़ोर पकड़ रखा है कि कमलनाथ कोई एक पद छोड़ सकते है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष हो सकता हैं। इसके अलावा कमलनाथ के दिल्ली जाने की अटकलें भी ज़ोरो पर है कहा जा रहा है कि उन्हें दिल्ली में हाई कमान बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकता हैं। हालांकि कमलनाथ कह चुके है कि वो मध्यप्रदेश की राजनीति में ही रहेंगे। बहरहाल, प्रदेश में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर सवाल उठने लगे है। अब देखना दिलचस्प हो गया है कि अगर कमलनाथ इस पद को छोड़ते है तो इस पद की ज़िम्मेदारी किस के हाथों में जाएगी।  

Exit mobile version