राम मंदिर : दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर तंज, अब पंडितों का रोज़गार भी छीन लिया …

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। लेकिन पीएम मोदी के वहां जाने से पहले ही सियासत का दौर शुरू हो गया हैं। विपक्षी नेता पीएम मोदी के अयोध्या जानें को लेकर सवाल खड़े कर रहें हैं। 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर करारा निशाना साधा हैं। 

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि, राम मंदिर का शिलान्यास मुहूर्त के अनुसार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की सुविधानुसार किया जा रहा हैं। उन्होंने ने कहा कि, मुहूर्त देखने का काम बीजेपी और कांग्रेस का नहीं है। ये जिम्मेदारी पंडित की होती हैं। लेकिन, मोदी जी ने पंडितों का ये रोज़गार भी छीन लिया हैं। 

दिग्विजय ने आगे बीजेपी पर काली कमाई के पैसे से विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया हैं।  

मध्य प्रदेश बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, हंसी आती है, जो लोग बीजेपी की नीति-रीति के खिलाफ चुनाव लड़कर जीते हों और जनता ने भी बीजेपी के कार्यकाल से नाराज होकर उन्हें चुन कर भेजा हो। अब जब वो एक बार फिर जब जनता के बीच में जाएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा।

Exit mobile version