सभी खबरें
MP : महंगी हुई बिजली, आकड़ो में समझे कितने यूनिट पर कितना चुकाना होगा दाम
भोपाल : मध्यप्रदेश में महंगाई का दौर लगातार जारी है, पेट्रोल-डीज़ल गैस के बाद अब बिजली के दामों में इज़ाफ़ा किया गया है, जो उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका है। बता दे कि प्रदेश में 2.64 फीसदी तक बिजली महंगी हो चुकी है।
आकड़ो में समझे कितनी महंगी हुई बिजली
- 0-50 यूनिट खपत पर लगेंगे 4.21 रुपए प्रति यूनिट्
- 51-150 यूनिट खपत पर लगेंगे 5.17 रुपए प्रति यूनिट
- 151-300 यूनिट खपत पर लगेंगे 6.74 रुपए प्रति यूनिट
- 300 यूनिट से अधिक की खपत पर लगेंगे 6.74 रुपए प्रति यूनिट
- इसके अतिरिक्त 50 यूनिट खपत पर 69 रुपये का फिक्स चार्ज
- 51 से 150 यूनिट खपत करने पर 121 रुपये का फिक्स चार्ज देना होगा
- जबकि 70 रुपये मिनिमम एनर्जी चार्ज भी जोड़ दिया गया है
ये नई बिजली की दरें लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के बाद विद्युत नियामक आयोग ने दरें बढ़ाई हैं। बहरहाल एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सबसे ज्यादा यह वृद्धि असर डालेगी।