MP Elections 2023: बीजेपी को झटका, सिंधिया समर्थक ने थामा कांग्रेस का दामन

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार को दौर जारी है। इसी बीच ग्वालियर अंचल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक व पूर्व विधायक ने बीजेपी को अलविदा कह कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक मदन कुशवाह ने एमपी के ग्वालियर में कांग्रेस की सभा के दौरान पार्टी की सदस्यता ली है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मदन कुशवाह साल 2008 में बीएसपी BSP से विधायक रह चुके हैं। सिंधिया ने 2018 में मदन कुशवाह को कांग्रेस में शामिल कर टिकिट भी दिलाया था। वहीं साल 2020 में सिंधिया और कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे।

टिकट वितरण के बाद नाराज नेता बगावत पर उतर आए है। पार्टी के दिग्गजों के मनाने के बाद भी कई नाराज नेता नहीं मानें है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक मदन कुशवाह भी बगावती तेवर अपनाए हुए थे। वे ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी से टिकिट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version