पॉलिटिकल डोज़

MP Elections 2023: मैं वह घोड़ा जिसे जितनी घास खिलाओगे उतना तेज दौड़ेगा – कैलाश विजयवर्गीय

MP Elections 2023: BJP पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों इंदौर की विधानसभा 1 में बतौर उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने एक कार्यकर्ता सम्मेलन में अनौपचारिक चर्चा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिससे कि, वे फिर से चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, अगर 500 या 1000 वोटों से मैं जीता तो इसे मैं जीत नहीं मानता, इसलिए आप यह समझ लीजिए कि, मैं वह घोड़ा हूं जिसे जितनी घास खिलाओगे उतना वह तेज दौड़ेगा। आपको बता दें कि, विजवर्गीय की इंदौर संभाग में मजबूत पकड़ है, ऐसे में पार्टी ने उन्हें विधानसभा में उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने कांग्रेस पार्टी ने संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उनके बयान भी तीखे और प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। आपको बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय के नाम के ऐलान के बाद यह सीट मध्य प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी है। इसका पहला कारण तो खुद बीजेपी के स्टार नेता कैलाश विजयवर्गीय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button