MP Elections 2023 : बहकावे में न आएं, हमारा किसी से कोई समझौता नहीं – मायावती

MP Elections 2023 : एमपी विधानसभा चुनाव में बसपा की प्रमुख मायावती ने कहा कि, हमारी पार्टी मप्र के चुनाव में पूरी ताकत, तैयारी और दमदारी से लड़ रही है। हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है। आपको किसी दल के बहकावे में नहीं आना है। हमारी पार्टी किसी चुनाव में कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती, क्योंकि हम करके दिखाने में विश्वास रखते हैं।
मायावती ने कहा कि, प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टियों की सत्ता रही है लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और छोटे व्यापारियों का कभी विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश में अकेली बसपा ही ऐसी पार्टी है, जो धन्नासेठों की मदद से नहीं, कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है ताकि बिना किसी के दबाव में आए सर्व समाज के हित की बात कर सके। कार्यकर्ताओं के बूते ही यूपी में बसपा ने चार बार सरकार बनाई।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि, दलित, पिछड़ा, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की वास्तविक हितैषी केवल एकमात्र पार्टी बसपा है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या अन्य दल, केवल वह दलित पिछड़ा हुआ आदिवासियों की वोट को केवल वोट बैंक समझते हैं, जबकि उनके उत्थान के लिए किसी भी प्रकार का काम नहीं किया।