पॉलिटिकल डोज़

MP Elections 2023: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 13% महिलाओं को उतारा चुनावी समर में

MP Elections: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 88 नामों का ऐलान किया है। आपको बता दें कि, कांग्रेस की दूसरी सूची में 11 महिलाओं को टिकट मिला है। एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 13 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली सूची में 19, जबकि दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट मिला।

दरअसल, कांग्रेस ने राज्य की 229 में से अब तक 30 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया हैं। अगर बैतूल की आमला सीट से निशा बांगरे को टिकट मिला तो कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 31 हो जाएंगी। वहीं बीजेपी ने अब तक 144 में से 17 महिलाओं को टिकट दिया है। दिल्ली में गुरुवार को दिन भर चले मंथन के बाद देर रात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई।

इस बार कांग्रेस ने महिलाओं पर बड़ा दाव लगाया है। सागर से निधि जैन, बीना (अजा) से निर्मला सापरे, रेहली से ज्योति पटेल, खुरई से रक्षा राजपूत, कुरवाई से रानी अहिरवार, धौहनी (एसटी) से कमलेश सिंह, गाडरवारा से सुनीता पटेल, सारंगपुर (एससी) से कला महेश मालवीय, नेपानगर (एसटी) से गेंदू बाई चौहान, धार से प्रभा गौतम, बांधवगढ़ से सावित्री सिंह को टिकट दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एमपी कांग्रेस ने सागर जिले की 8 विधानसभा में 4 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जिनमें सागर से निधि जैन, बीना से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रेहली से ज्योति पटेल को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button