MP Election: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणा-पत्र, कई मुद्दे होंगे शामिल
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस आज मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी। कांग्रेस ने बताया कि, पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला घोषणा-पत्र जारी करेंगे। आपको बता दें कि, एमपी में जाति जनगणना कराना कांग्रेस के मुख्य चुनावी वादों में से एक रहा है। इसके अलावा कांग्रेस महिलाओं, छात्रों और किसानों के लिए भी कई घोषणाएं करने वाली है।
100 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी घोषणाएं होंगी शामिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश की सत्ता में आने पर कई गारंटी लागू करने का ऐलान है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता राशि, किसान कृषि कर्ज माफी और LPG सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराना शामिल है।
छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
हाल ही में एक रैली के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने एमपी की सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी। जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वीं के छात्रों को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.