MP Election 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले – BJP में दिल्ली दरबार और दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं में हो रही जंग
MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव में सत्ता में बैठी बीजेपी और विपक्ष दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। जनसभाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को बड़े-बड़े वादे कर रहे है। अपनी चिनावी पिटारे में से कई लुभाने वादे बीजेपी-कांग्रेस के नेता कर रहे है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक-दूसरे पर खूब जुबानी तीर चला रहे है। इसी क्रम में पीसीसी चीफ और सीएम शिवराज सिंह के बीच भी जमकर ट्वीटर वॉर देखने को मिल रही है।
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कलनाथ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि, भाजपा के रणनीतिकार अपने ही चक्रव्यूह में फंस गए हैं। भाजपा के दिल्ली दरबार और दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ी है। यही वजह है कि, जबलपुर में एक तरफ भाजपा नेता अमित शाह बड़ी-बड़ी रणनीति और संगठन की बातें करते रहे तो दूसरी तरफ वहीं के भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पार्टी में लगातार हो रहे अपमान के कारण पद से इस्तीफा दे दिया।
कमलनाथ ने अपने इस लेख में आगे लिखा है कि, यह हाल अकेले जबलपुर का नहीं है, पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा में इस बात पर रोष है कि प्रदेश में क्या सारे नेता अक्षम हो गए हैं जो दिल्ली उनके ऊपर थोपी जा रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा अब सिर्फ भाषणों और विज्ञापनों में बची है, वह चुनाव लड़ने की रणनीति पर नहीं, बल्कि आपसी रण की नीति पर चल पड़ी है।