MP Election 2023: MP के पांच जिलों में 9 जनसभाएं करेंगी “मायावती”

MP Election 2023: MP के चुनावी रण में जहां सारी पार्टियां दम खम से मैदान में उतर रही है तो वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती भी सक्रिय दिखाई दे रही है। पूर्व सीएम मायावती मप्र चुनाव 2023 में 9 जनसभाएं संबोधित करेंगी। बहुजन पार्टी की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, दतिया व भिंड में मायावती की जनसभा होंगी।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि, मायावती 6 नवंबर को निवाड़ी व अशोकनगर, 7 नवंबर को छतरपुर व सागर दमोह, 8 नवंबर को सतना व रीवा, 10 नवंबर को दतिया व सेंवड़ा और 14 नवंबर को भिंड व मुरैना में जनसभा करेंगी। मध्य प्रदेश के चुनावी रण के लिए बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा भी कर दी है। जिनमे बसपा सुप्रीमों मायावती व आकाश उनके भाई आनंद कुमार का भी नाम है।