MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, कांग्रेस हमास जैसे संगठनों के साथ खड़ी है, जो दुनिया में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहा है, बीजेपी सर्वे भवन्तु सुखिन: के लिए काम कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि, हम यह नहीं कहते है कि, आप भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर निकले और भाजपा को समर्थन दे, लेकिन यह जरुर देखे कि, बीजेपी राष्ट्रहित में काम कर रही है और हमारा देश किस तरफ जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, फिलहाल राजनीतिक पार्टियों के देश के प्रति नजरिये को परखने का समय है।
शिवराज सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया। इस मौके पर सापरा ने राज्य के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य की जनता के लिए ठगराज साबित हुए। उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह ने सिर्फ झूठे वादे किए। कांग्रेस के वचन पत्र के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, हमने जो वादे किए है। वे सरकार आते ही पूरे किए जाएंगे। कांग्रेस की सरकार के अच्छे कामों से घबराकर ही बीजेपी ने हमारी सरकार गिराई थी।
जीतू पटवारी का बयान
वहीं जीतू पटवारी ने राज्य की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार गिराते हुए कहा था कि, किसानों की कर्ज माफी समय पर नहीं हुई, इसलिए सरकार हमने गिरा दी, लेकिन साढ़े 3 साल में बीजेपी ने किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं किए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि, एमपी में हमारी सरकार की वापसी होते ही इंदिरा गृह ज्योति योजना को हम फिर शुरू करेंगे। 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ योजना को भी वापस शुरू करेंगे। पुरानी पेंशन योजना को कांग्रेस पार्टी फिर लागू करेगी। यह वचन हमने वचन पत्र में भी दिया है।