MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह का दावा, बोले – MP में फिर इस बार BJP की बनने जा रही सरकार
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में रोड शो किया, रोड शो के दौरान सीएम प्रचार रथ से उतरे और भांजी से मिलकर उससे बात की और बिटिया के साथ स्कूटी पर भी सवार हुए। इसके बाद वे आमसभा को संबोधित किया और कहा- कदम-कदम पर मिल रहा जनता का प्यार है, एमपी में फिर इस बार भाजपा की बनने जा रही सरकार है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं बुधनी से सीधे फॉर्म भर के आ रहा हूं और फॉर्म में भी हूं, भाइयों और बहनों, विकास के काम कांग्रेस ने नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किये हैं। मां की गोद में बैठा हुआ बच्चा जब कहता है कि ऐ मामा, तो रोम-रोम पुलकित हो जाता है। एक-एक बच्चे की ऐसी किलकारी मुझे प्रेरणा देती है कि शिवराज इन बच्चों का भविष्य बर्बाद मत होने देना। मेरी स्वसहायता समूह की 15 लाख दीदियां लखपति क्लब में शामिल हो गयी हैं। मेरी सभी बहनें लखपति हो जायें, इसमें मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सेठ कमलनाथ का मध्यप्रदेश से क्या लेना-देना, वो तो ठहरे परदेसी “दिग्गी गुट, सेठ कमलनाथ गुट-निर्गुट” न जानें कांग्रेस में कितने गुट हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने पूरी पार्टी पर कब्जा जमा कर रखा है।