MP Election 2023: भोपाल कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

MP Election 2023: भोपाल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशीष सिंह ने स्ट्रॉन्ग पर तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ कई अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने आज यानी की शुक्रवार को मतगणना स्थल पुरानी जेल पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। भोपाल की सात विधानसभा सीट की सभी ईवीएम को यहां रखा गया है।

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।

उन्होंने आरओ को मतगणना के संबंध में विभिन्न निर्देश भी दिये। इसके साथ मतगणना स्थल पर बाहर एवं भीतर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये। इस दौरान नोडल मतगणना संदीप केरकेट्टा, डिप्टी डीईओ रविशंकर राय सहित सभी आरओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 

Exit mobile version