मध्यप्रदेश/दमोह – दमोह (Damoh) के पथरिया से विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्ख़ियो में हैं। हालांकि इस बार वो किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने डांस को लेकर सुर्खिया बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर विधायक रामबाई का एक डांस वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं। बता दे कि विधायक रामबाई चकेरी धाम में चल रहे मेला महोत्सव के समापन समारोह में पहुंची थीं। इस मौके पर मेले में सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में बुंदेली गीतों पर कलाकार अपना परफॉर्मेंस दे रहे थे। इसी दौरान कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक रामबाई भी स्टेज पर पहुंचीं और बुंदेली गीत पर जमकर झूमीं। विधायक ने पति गोविंद सिंह के साथ ठुमके लगाए। इस मौके पर स्टेज पर मौजूद लोगों ने उन पर जमकर नोटों की बारिश की और फूल भी बरसाए।
ऐसा पहला मौका नहीं है जब विधायक रामबाई का ऐसा अंदाज़ देखने को मिला हो। इस से पहले भी वो कई बार स्टेज पर ठुमके मारती हुई नज़र आई हैं।