MP: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

भोपाल। चुनावी माहोल के बीच दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में महिला आरक्षण अधिनियम और जाति-आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किन-किन मुद्दों को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। CWC की मीटिंग में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर ररणनीति भी बनाई जा सकती है। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन बैठक में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में हिस्सा लेने गए हैं। भले ही हिमाचल से ज्यादा अहमियत इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों को मिलने वाली है, लेकिन प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक माहौल की जानकारी भी इस मीटिंग के बहाने हाईकमान तक पहुंच जाएगी।

Exit mobile version