कोरोना एक ऐसी चुनौती जिसमें "हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान" का नाम लेकर ध्यान नहीं भटका सकती मोदी सरकार – कांग्रेस

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना के मुद्दे पर राजनीति का दौर शुरू हो गया हैं। इस समय जहां सत्ताधारी बीजेपी कोरोना से लड़ने का प्रयास कर रहीं है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरी हुई हैं। कांग्रेस लगातार पीएम मोदी और शिवराज सरकार पर हमलावर हैं।

इतना ही नहीं कांग्रेस ने इस बार विवादित टिप्पणी की हैं।

हालही में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से दो ट्वीट किए हैं। जिसमे मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला हैं। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की- मोदी सरकार के सामने कोरोना पहली ऐसी चुनौती है, जिसमें हिन्दू-मुसलमान और पाकिस्तान का नाम लेकर ध्यान नहीं भटकाया जा सकता।

जबकि दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने कहा- कोरोना के कारण मप्र विधानसभा 16 मार्च को ही स्थगित की गई थी, लेकिन मोदी जी ने कर्फ़्यू/लॉकडाउन का निर्णय नहीं लिया। जब मप्र में बीजेपी सरकार बन गई तब मोदी जी गंभीर हुए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भाजपा ने सत्ता हवस के लिये भारत की जनता की बाज़ी लगाई हैं। 

Exit mobile version