सभी खबरें
हवाईअड्डों पर रोका जा सकता था "को रो ना", लेकिन उस समय पूरा ध्यान "मप्र में सरकार" गिराने पर था
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं।
दरअसल, देशभर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। जिसको लेकर अब प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार पर करारा निशाना साधा हैं।
मप्र कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए विदेश से आई बीमारी हवाईअड्डों पर गहन जाँच और आइसोलेशन/क्वारंटाइन की वृहद् व्यवस्था करके शुरू में ही रोकी जा सकती थी।लेकिन तब तो पूरा ध्यान मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में था।
जबकि, कांग्रेस ने दूसरे ट्वीट में लिखा की – मुख्यमंत्री शिवराज ने मप्र के लिये आर्थिक पैकेज तक नहीं माँगा..! ठीक भी है, मुख्यमंत्री पद मिल तो गया, अब और ज़्यादा की ज़रूरत क्या हैं।