तेज़ हवाओं में उड़ा सीएम शिवराज की सभा का पंडाल और कुर्सियां, कांग्रेस ने ऐसे ली चुटकी
मध्यप्रदेश/सागर – मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) के सागर (Sagar) की सुरखी विधानसभा (Surakhee Vidhaanasabha) से विधायक गोविदं सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव (By Election) होना हैं। जिसकी तैयारियाों में बीजेपी (BJP) जुटी हुई हैं।
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) भी वहां पहुंचने वाले थे। दरअसल, आज सीएम शिवराज का रायसेन-सागर (Raisen Sagar) दौरा था। यहां शिवराज की सभा होनी थी, वे लोगों को संबोधित करने वाले थे।
लेकिन सीएम शिवराज के सागर पहुंचने से पहले सभा स्थल का पंडाल गिर गया। बताया जा रहा है कि अचानक तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे पड़ल और कुर्सियां भी उड़ गई। इसमें कोई जनहानि की खबर नही हैं।
इधर, पंडाल गिरने पर एमपी कांग्रेस (Congress) ने सीएम शिवराज पर तंज कसा हैं। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज की चुटकी ली हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – शिवराज की सभा का पंडाल गिरा-हे ! प्रभु,ये जहाँ-जहॉं जाते हैं, वहाँ आफ़त भी ले जाते हैं।