भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। अब कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम शिवराज को निशाना बनाया हैं।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए मप्र में कोराना बेक़ाबू होने के कारण बताए हैं। कांग्रेस की और से ट्वीट कर लिखा गया की – मप्र में कोराना बेक़ाबू होने का कारण। मुख्यमंत्री नया, मुख्यसचिव नया, अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य नया, आयुक्त स्वास्थ्य नया, स्वास्थ्य मिशन संचालक नयी, स्वास्थ्य मंत्री है नहीं, गृहमंत्री है नहीं, वित्तमंत्री है नहीं।
ट्वीट में आगे कहा गया की और ये नये इसलिये हैं क्योंकि शिवराज ने ट्रांसफ़र किये।