MP:अडानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

भोपाल। अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों के बीच विपक्ष ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अमेरिकी रिसर्च कंपनी ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप कांग्रेस के निशाने पर है। आज राजधानी के न्यू मार्केट स्थित एलआईसी दफ्तर का जिला कांग्रेस कमेटी ने घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना
वहीं प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से केंद्र सरकार को आगाह कर रहे थे। उसके बाद भी उनके कानों में जूं नहीं रेंगी। आज अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे हैं जिससे जनता की गाढ़ी कमाई खतरे में है। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार संसदीय समिति से जांच करवा कर वाइट पेपर प्रस्तुत करें, और तत्काल सरकार अडानी का पासपोर्ट जप्त करे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि गौतम अडानी ने चाहे स्टेट बैंक का पैसा खाया हो या एलआईसी का उन्हें उसका पूरा हिसाब देना होगा। केंद्र में बैठी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि जनता की गाढ़ी कमाई भी सुरक्षित रहे और उन्हें पूरा पैसा भी वापस मिले।