भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर अब संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल पिछले कई महीनों से कांग्रेस में नए पीसीसी चीफ को लेकर कवायद तेज़ हैं। लेकिन अब तक ये कमान कौन संभालेगा इसका फैसला अब तक नहीं हो सका हैं। बता दे कि इस रेस में सबसे आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम हैं।
लेकिन बीते दिन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर स्टेटस बदलते ही प्रदेश की सियासत अचानक गरमा उठी थी। बता दे कि उन्होंने अपने ट्विटर स्टेटस पर जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा था।
इसी कड़ी में अब कमलनाथ सरकार में परिवहन मंत्री व सिंधिया खेमे से काफी नजदीक माने जाने वाले गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा बयान दिया हैं। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हर नेता को प्रोफाइल में जनसेवक लिख लेना चाहिए। सिंधिया इस देश के बहुत बड़े नेता हैं।
जब मंत्री से सिंधिया के पीसीसी चीफ को लेकर सवाल किया गया तो उस पर उन्होंने कहा की पीसीसी अध्यक्ष बनना सिंधिया जी के ऊपर हैं।
वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा का खेल महाराष्ट्र में ढह गया और अब उसकी कोई रणनीति नहीं चलने वाली। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बहुत ही मजबूती के साथ खड़ी है इसे कोई नहीं गिरा सकता।