कांग्रेस के पास नहीं था कुछ, भाजपा में है 13 साल का अनुभवी सीएम, यहां लगता है परिवार जैसा – गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक जहां कांग्रेस के निशाने पर है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से मंत्री बने सिंधिया कोटे के गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस पर हमलावर हो चले हैं। हालही में शिवराज सिंह में उन्हें खाद्य एवं सहकारिता मंत्री बनाया गया हैं। 

मंत्री पद मिल जाने के बाद गोविंद सिंह लगातार मैदानी स्तर पर काम कर रहे हैं। कोरोना रोकथाम के लिए गोविंद को ग्वालियर-चंबल का प्रभार दिया हैं। 

बता दे कि मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस को आधे हाथों लिया हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के भीतर क्या अंतर है इसको लेकर विस्तार किया हैं। 

मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि कांग्रेस की तुलना में भाजपा में तालमेल बैठाना आसान हैं। यहां परिवार की तरह लगता हैं। सबसे बड़ी बात कि यहां किसी भी बात को सुना जाता हैं। जब बात सुनते हैं, तो उसका हल भी आसान रहता हैं। कांग्रेस में बात को नहीं सुनना बड़ी समस्या थी। कांग्रेस के पास कुछ नहीं था। 

गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा की 15 महीने कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रहा, लेकिन वहां किसी मुद्दे पर गंभीरता से चिंतन करने और सुनने की प्रवृत्ति नहीं देखी। यहां भाजपा में सीएम हो, मंत्री या दूसरे बड़े नेता सभी हर बात को सुनते और तुरंत अमल करके निर्देश देते हैं। 

इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां 13 साल के अनुभवी सीएम हैं, लेकिन फिर भी बेहद सामान्य व्यक्ति की तरह बात करते और रिस्पांस देते हैं। यह उनकी बड़ी खासियत है, जिससे वे सबका दिल जीत लेते हैं।

Exit mobile version