मप्र उपचुनाव: एक लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए मतदान, नियमों का हो रहा पालन
मध्यप्रदेश:- मध्य प्रदेश में आज तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. खंडवा लोकसभा राय गांव जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग के बाद मतगणना 2 नवंबर को होगी.
इस बार के चुनाव में कांग्रेस का प्रमुख मुद्दा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, किसानों के मुद्दे इत्यादि हैं. उपचुनाव के चारों सीटों पर कुल 36 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सुबह 7:00 बजे से चुनावी प्रक्रिया जारी है. इस दौरान वोट डालने वाले युवा यह बात कह रहे हैं कि उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर वोट डाला है जो सरकार रोजगार देगी उसे वह अपना वोट देंगे.
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा लगातार राजनैतिक रूप लेता रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल 1 लाख रोजगार देने की बात करते हैं. वहीं प्रदेश में भारी संख्या में युवा बेरोजगार हैं. मलाई कह रही है कि हम उन्हें अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं जो अपना विकास नहीं बल्कि जनता का विकास करें. बताते चलें कि जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं उन जगहों पर कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पानी लेने के लिए महिलाओं को 5 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है. गांव में शौचालय नहीं है. कच्ची सड़के में बारिश के मौसम में यह सड़कें और भी खराब हो जाती हैं.
बताते चलें कि 2 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे और इस दिन यह स्थिति साफ हो जाएगी कि किन सीट से किसे जीत मिली और किस का सूपड़ा साफ हुआ है