सभी खबरें

MP By Election : चाचा – भतीजा आमने सामने एक बीजेपी से तो एक बसपा से ,अब इन सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला

ग्वालियर/ भारती चनपुरिया : –  मध्यप्रदेश(Madhyapradesh ) में  28 सीटों पर उप चुनाव(By Election ) होना है. अब जिसमें सभी 28 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी व बसपा में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इसी बीच बसपा ने आज दोपहर 9 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद इस बार उपचुनाव के मैदान में चाचा-भतीजा की जोड़ी भी एक साथ मैदान में उतर रही है. 

बसपा की तरफ से दिमनी विधानसभा सीट पर राजेंद्र सिंह कंसाना को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बीजेपी मंत्री और सुमावली सीट से पार्टी के उम्मीदवार एदल सिंह कंसाना के भतीजे है. आप को बता दे कि राजेंद्र सिंह कंसाना एदल सिंह कंसाना के बड़े भाई के लड़के हैं.और  इस हिसाब से उपचुनाव और भी रोचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले है. एदल सिंह कंसाना शिवराज सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में मंत्री है.
ग्वालियर-चंबल में भी कांटे की टक्कर है : –

उप चुनाव की दिमनी और सुमावली सीट ग्वालियर-चंबल की उन 16 सीटों में आती है,  इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. कांटे की टक्कर इसलिए क्योंकि इन 16 सीटों के विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव में कांग्रेस से विधायक पद छोड़ बीजेपी में शरण ली थी. जिस वजह से प्रदेश में उप चुनाव की जरूरत आई.

अब डबरा सीट पर भी परिवार मैदान में है : – 

 वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग की ही डबरा विधानसभा सीट पर तो इस बार एक ही परिवार के उम्मीदवार दो अलग-अलग पार्टियों से आमने सामने खड़े हैं. बीजेपी से इमरती देवी और कांग्रेस से सुरेश राजे, रिश्ते में समधी-समधन है. आप को बता दें कि सुरेश राजे के बड़े भाई के बेटे से इमरती देवी के भाई की बेटी की शादी हुई है इस लिहाज से दोनों समधी-समधन है.

अब त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा : –

दिमनी सीट से बसपा के राजेंद्र सिंह कंसाना को बीजेपी के गिर्राज दंडौतिया और कांग्रेस के रवींद्र सिंह तोमर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में गिर्राज दंडौतिया ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं बसपा तीसरे स्थान पर रही थी. 

सुमावली सीट पर बीजेपी मंत्री एदल सिंह कंसाना को कांग्रेस के अजब कुशवाहा और बसपा के राहुल दंडौतिया से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में एदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस की ओर से जीत दर्ज की थी, जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके है. ऐसे में दिमनी और सुमावली की सीट पर चाचा-भतीजा को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button