
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होना हैं। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी हैं।
वहीं, शुरुआती रुझानों में आगे चल रहीं डबरा से भाजपा उम्मीदवार एवं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया हैं। साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया हैं।
इमरती देवी ने दावा किया कि वो 20 से 25 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने महिला का अपमान किया था और जनता इसके लिए उन्हें सबक सिखाएगी।